CHHAPRA DESK – सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ एक कार, पिकअप वैन एवं टेंपो को जब्त कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली गई तो पाया गया कि पिकअप वैन के केबिन में तहखाना बनाकर 21 कार्टन विदेशी शराब छुपाया गया था,
जिसे जब्त किया गया. उस दौरान पुलिस को देखते ही पिकअप वैन चालक और संचालक दोनों भाग निकले. वही छपरा शहर के बाजार समिति के समीप एक टेंपो को रोककर तलाशी ली गई तो चालक टेंपो छोड़ कर भाग निकला. जिसके बाद टेंपो के केबिन से सात कॉटन विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं छपरा शहर के मेथवलिया चौक के समीप एक अल्टो कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार से दो बैग में 60 लीटर देसी शराब बरामद किया गया.
जिसके बाद पुलिस ने कार चालक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी सारण जिला के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव निवासी रामायण महतो का पुत्र रंजीत महतो बताया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी हेमा कुमारी, पप्पू कुमार एवं बैजू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.