CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के धक्के से मामा के घर जा रहे राजमिस्त्री की मौत रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत राज मिस्त्री जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी आलम हुसैन का 30 वर्षीय पुत्र नबी हुसैन बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह राजमिस्त्री का काम करता था और आज सुबह बाइक से अपने मां के घर नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव जा रहा था.
तभी मशरक थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.