CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भखुरा भिठ्ठी गांव के समीप डंफर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत युवक जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव निवासी सोहराब अली बताया जाता है. जबकि दोनों घायल युवक मशरक थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शंभू सिंह के पुत्र रोहित कुमार व मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव निवासी राजेश पासवान का पुत्र सचिन कुमार बताये जाते है.
इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि घायल टीवीएस शोरूम के एजेंसी में मशरक में पदस्थापित है. प्रतिदिन की भांति वह शनिवार को भी काम खत्म कर अपने घर आ रहा था. तभी अनियंत्रित डंफर की चपेट में आ गया. उन लोगों ने बताया कि जिस डंफर से यह दुर्घटना हुई है. वह पहले भी दो लोगों को कुचल कर भाग रहा था. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सदर अस्पताल लेकर आए,
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक कुमार मयंक व डॉ संतोष कुमार ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उनको पटना रेफर कर दिया. वही पुलिस के द्वारा उक्त डंफर को भी चालक सहित पकड़ लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है. महज 10 मिनट में ही तीन लोगों को कुचलना से स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया. वही ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है.