CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब का यह हाल हो गया है कि फोर्ड व चेवरोलेट जैसी लक्जरी कर से भी शराब की तस्करी की जा रही है. होली पर्व को देखते हुए शराब कारोबारी शराब का स्टॉक बना रहे हैं ताकि महंगे दामों पर शराब की बिक्री कर सकें. सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लग्जरी कार को जब्त कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा कारोबारी बच कर भाग निकलने में सफल रहा है.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर फोर्ड फिगो कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 14 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. उसे दौरान कार सवार कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं दूसरी घटना में रिविलगंज थाना अंतर्गत रिविलगंज-श्यामचक रोड में चेवरोलेट कार से पुलिस ने 7 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.
उस दौरान कार सवार कारोबारी रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला निवासी भीम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के एस आई हेमा कुमारी, एएसआई पप्पू कुमार, मंटू कुमार व सद्दाम शामिल रहे. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि आगामी होली पर शराब का स्टॉक बनाने को लेकर कारोबारी काफी सक्रिय हुए हैं. जिसको देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है और प्रतिदिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है.