CHHAPRA DESK – सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दिघवारा थाना को गुप्त सूचना मिली कि दिघवारा थानान्तर्गत शीतलपुर रेलवे भवारी ढाला के पास दो व्यक्ति बोरा में शराब लिए बिक्री के लिए कहीं ले जा रहे हैं. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाई करते हुए और पकडावे व्यक्तियों के निशानदेही पर दिघवारा थाना
पुलिस के द्वारा 04 शराब कारोबारियों को कुल- 278.140 लीटर विदेशी शराब, एक कार और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में दिघवारा थाना काण्ड- 61/24 दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में दिघवारा थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव निवासी मनीष कुमार गुप्ता, उसका भाई नितेश कुमार गुप्ता, मोहन पासवान एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के मोलाहा गांव निवासी तौफीक आलम उर्फ बिट्टू कुमार शामिल है.
इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सरण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिघवारा थाना पुलिस द्वारा एक कार व मोटरसाइकिल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से कई 278.140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर अन्य कारोबारियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.