CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ईंट व लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा से सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौंवा टोला गोराईपुर गांव निवासी स्वर्गीय श्रीराय के 78 वर्षीय पुत्र शोभन राय के रूप में की गई. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीति रात्रि के घर का पड़ोस के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था. विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई और इस घटना में शोभन राय की मौत हुई है. परिवार वालों ने इस मामले में ईंट और लाठी-डंडे से पीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. इस विषय पर पूछे जाने पर अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की शिकायत के बाद देर रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. फिलहाल मामले की जांच कर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है.