चूल्हे की चिंगारी से लगी आ’ग में करकटनुमा मकान ज’लकर हुआ राख ; उजर गया आशियाना

चूल्हे की चिंगारी से लगी आ’ग में करकटनुमा मकान ज’लकर हुआ राख ; उजर गया आशियाना

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर तिवारी टोला गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से करकटनुमा मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और सब कुछ जलकर खाक हो गया. इस अगलगी में 45 हजार नकद समेत खाने का अनाज, आलू, साइकिल और फेरी के लिए रखें गये कपड़े जलकर राख हो गए. अग्निकांड पीड़ित बहादुरपुर तिवारी टोला गांव निवासी संजय तिवारी पिता स्व दारोगा तिवारी है.

घटना के विषय में बताया गया है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अग्निकांड पीड़ित फेरी लगाकर कपड़ा बेचता है जो सभी कपड़े जलकर राख हो गया वहीं बिक्री का रखा 45 हजार नकद भी जल गया है.

Loading

57
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़