CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कार दुर्घटना में एक युवक की मौत, जहां छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है. मृत युवक की पहचान जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के मेहरौली इसरउआ टोला निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वरी राय के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. वहीं गंभीर रूप से घायलों में डोरीगंज थाना क्षेत्र के लाल बाजार निवासी रमाकांत राय के 30 वर्षीय पुत्र पवन राय एवं एक अन्य युवक महेश राय का 28 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार शामिल है. जिनका उपचार चल रहा है.
घटना के समय में बताया जा रहा है कि सभी लोग कर से सिवान की तरफ जा रहे थे. उस बीच कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद तीनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.