
CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने शौच करने गई किशोरी का वीडियो बनाकर उसके साथ छेड़खानी करने और ब्लैकमेल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. घटना छपरा शहर के नगर थानान्तर्गत दहियावां डीह मोहल्ला की है, जहां बीते दिन शौच करने के लिए गई किशोरी का उनके द्वारा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल और छेड़खानी किया जाता था. उक्त मामले में पीड़ित किशोरी के परिवार वालों के द्वारा नगर थाना में शिकायत कर चार मनचलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

उस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा डीह निवासी रोहित कुमार राय, रोहन कुमार राय एवं दाया कुमार राय शामिल हैं. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पीड़िता के बयान पर नगर थाने में दहियांवा डीह निवासी चार युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वही चौथा आरोपी फरार हो चुका है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

![]()

