BHOJPUR DESK – बिहार के भोजपुर डीएम और एसपी ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 से अधिक ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, जिला पदाधिकारी राजकुमार, और सहायक पुलिस अधीक्षक सदर आरा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई।कार्रवाई के दौरान, जप्त किए गए वाहनों में से कई अवैध चालान के थे, जबकि कुछ ओवरलोडेड थे. इस कार्रवाई से लगभग 4 करोड़ से अधिक राजस्व की वसूली होने की संभावना है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी तत्व या माफिया इस धंधे में शामिल हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और नए अपराध नियंत्रण कानून-2024 (CCA) के तहत कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. इस कार्रवाई में भोजपुर के अलावा अन्य जिलों से भी खनन और परिवहन से जुड़ी गाड़ियां जप्त की गई हैं. पुलिस ने संबंधित घाटों को भी चिन्हित किया है, जहाँ से ओवरलोडेड या अवैध चालान से संबंधित या बिना चालान की गाड़ियां निकलती हैं. इन घाटों के खिलाफ भी सख्त विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.