
CHHAPRA DESK – रूबी की शादी के एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे कि दहेज लोलुप ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. घटना सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत हुस्सेपुर गांव का है. मृत महिला जिले के अमनौर थाना अंतर्गत हुस्सेपुर गांव निवासी सुशील कुमार की 19 वर्षीय पत्नी रूबी कुमारी बताई गई है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि महज एक वर्ष पहले ही उसकी शादी की गई थी और आज उसका शव घर के कमरे में बरामद किया गया. जैसे ही इस घटना की सूचना मिली मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और देखा कि उसके गले पर जख्म के काले निशान हैं. जिसके बाद उनके द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे उसके मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. जबकि उन लोगों के द्वारा दान-दहेज और हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी की थी. वहीं इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वे शव का दाह-संस्कार करने गये हैं. उसके बाद उनके द्वारा आवेदन दिया जाएगा. जिसके अनुरूप प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

![]()

