लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारण पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने श’राब के खिलाफ चलाया सघन अभियान ; दर्जनो श’राब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारण पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने श’राब के खिलाफ चलाया सघन अभियान ; दर्जनो श’राब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

 

CHHAPRA DESK – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ जहां सारण पुलिस लगातार अभियान चला रही है. वही उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार छापेमारी कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर रही है. इसी क्रम में आज सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के निर्देश पर सारण पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के द्वारा संयुक्त रूप से शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 10 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर 16,000 लीटर पास विनष्ट किया गया. जबकि 450 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

हालांकि उस दौरान दियारा क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देखते ही शराब कारोबारी फरार हो गये. जिसके कारण किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं बीते दिन सारण उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा शहर के दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस बात की जानकारी देते हुए सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिलिया रहीमपुर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. जहां सहायक आयुक्त सारण के नेतृत्व में देसी शराब के निर्माण अड्डे पर सघन छापेमारी की गई.

उस कारवाई में लगभग एक दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. वहीं मौके से पास, जावा व गुड़ लगभग 50000 kg तथा देसी शराब 300 लीटर विनष्ट किया गया. उस दौरान ड्रोन व डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई थी. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद जहां अन्य प्रदेशों से शराब की खेप मंगाई जा रही है. वही शहर के तटीय इलाकों में चुलाई शराब का धंधा भी जोर-शोर से चल रहा है. जिसको लेकर वहां भट्ठी संचालित की जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पहुंचकर छह भट्ठियों को ध्वस्त किया है.

Loading

57
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़