CHHAPRA DESK – सारण जिले के छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित टेकनिवास गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव निवासी स्वर्गीय पशुपतिनाथ तिवारी के 49 वर्षीय पुत्र मुक्तिनाथ तिवारी के रूप में की गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में सत्येंद्र कुमार साह एवं मुन्ना तिवारी ने बताया कि अनियंत्रित पिकअप वैन से धक्का लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हुए जिसके बाद उन्हें, छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. इस मामले में उक्त पिकअप के खिलाफ मृतक के परिवार वालों के द्वारा शिकायत की गई है. वहीं रिविलगंज थाना पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.