CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पहिया ढाला के समीप नवनिर्मित फोर लेन पर रंगदारी नही देने के कारण हाईवा ट्रक चालक व उप चालक से मारपीट कर 97 हजार रुपए की लूट कर ली गई. इस संबंध में ट्रक चालक एवं उपचालक ने रिविलगंज थाना में चार नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है. सभी आरोपी रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया गांव निवासी लालबाबू राय के पुत्र अजीत यादव एवं श्याम बाबू राय के पुत्र अमित यादव उर्फ भाकासू, राकेश कुमार तथा रामेश्वर राय के पुत्र अंकित यादव एवं दो अन्य आरोपी शामिल हैं.
हाइवा ट्रक चालक लक्ष्मण राय और उपचालक विनय कुमार ने बताया कि गिट्टी गिराकर चनचौरा से गौतम स्थान स्टेशन आ रहा था, तभी पहिया के पास उक्त आरोपियों ने मारपीट कर 97 हजार रुपए की लूट कर ली गई. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी काफी दबंग एवं आपराधिक किस्म के हैं, जो मुझे एवं मेरे परिवार के साथ कोई बड़ी घटना का अंजाम दे सकते हैं. इस संबंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बनानी शुरू कर दी है.