सप्त दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में देश के 12 राज्यों से लगभग 200 स्वयंसेवकों ने किया पार्टिसिपेट

सप्त दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में देश के 12 राज्यों से लगभग 200 स्वयंसेवकों ने किया पार्टिसिपेट

GAYA DESK – 11 मार्च से लेकर 18 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, जो छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा में आयोजित किया गया, आज उसका समापन किया गया. इस शिविर में भारत के 12 राज्यों से लगभग 200 स्वयंसेवक एवं 10 प्रोग्राम ऑफिसर ने भागीदारी की. मगध विश्वविद्यालय के गया कॉलेज, गया की तरफ से इसमें पांच स्वयंसेवको का चयन किया गया है.

 

इस सप्त दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में मगध विश्वविद्यालय के तरफ से आर्यन कुमार, अभिजीत सिंह, अमित कुमार, सानू कुमारी और रोशनी कुमारी ने भागीदारी की है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार की तरफ से चयनित 10 छात्रों में पांच छात्र गया कॉलेज से चुने गए राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बिहार की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक नृत्य में बिहार टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि भाषण एवं अन्य प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

 

 

बिहार के सांस्कृतिक पर्व छठ पूजा ने पूरे शिविर के लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया है. लघु भारत के रूप में उपस्थित स्वयंसेवकों ने छठ पूजा के पर्व को देखा गया है. स्वयंसेवकों के अच्छे प्रदर्शन पर मगर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार राय ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और डॉ सतीश सिंह चंद्र, प्रधानाचार्य गया कॉलेज, गया ने छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

 

Loading

56
E-paper