आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही एक्शन मोड में आया नगर निगम प्रशासन

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही एक्शन मोड में आया नगर निगम प्रशासन

CHHAPRA / GAYA DESK – चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा करने के साथ ही जिले मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. इसके बाद शहरी क्षेत्र में नगर प्रशासन की ओर से लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिंग, पोस्टर, बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. छपरा नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर से लेकर गांव गांव तक लगे बैनर होर्डिंग पोस्टर को हटाया जा रहा है. वहीं गया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में नगर निगम की ओर से क्षेत्र में लगाए गए तमाम पोस्टर, बैनर को हटाने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

इसके साथ ही नगर निगम के सिटी प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी को इसकी जवाबदेही दी गई है. गया शहर में कहीं भी पोस्टर बैनर लगाए गए हो तो उनको त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाया जाए. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से पोस्टर बैनर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही गया शहर में कहीं भी पोस्टर बैनर लगाए गए हो उनको त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाया जाए. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से पोस्टर बैनर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़