GAYA DESK – गया में बेला जंक्शन पर अपराधियों ने फायरिंग की है. बेला स्टेशन जहानाबाद जीआरपी अंतर्गत आता है. घटना की जानकारी के बाद गया के बेलागंज थाना की पुलिस की टीम और जहानाबाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के बेलागंज स्टेशन पर बरकानाना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी.
ट्रेन के इंतजार में यात्री बैठे थे. उसी क्रम में कुछ अपराधी अचानक आए और उन्होंने यात्रियों से छिनतई करनी शुरू कर दी. प्लेटफार्म पर रहे यात्रियों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं, यात्रियों ने एकजुट होकर विरोध जताया. जिसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले. बताया जा रहा है कि अपराधी एक कार से आए थे. यात्रियों के विरोध के बाद कार को छोड़कर अपराधी भाग निकले. जहानाबाद जीआरपी ने ऑल्टो कार को कब्जे में लिया है. वहीं, मौके से दो खोखा बरामद किया है.
लोगों के अनुसार 8 से 10 राउंड फायरिंग अपराधियों के द्वारा की गई है. फिलहाल इस घटना को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट- छिनतई की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आई. मौके पर तुरंत बेलागंज थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस के आने की भनक लगते ही अपराधी भाग निकले.