शादी से पहले जूली की ऑ’नर कि’लिंग में हुई थी ह’त्या ; माता-पिता और भाई गिरफ्तार

शादी से पहले जूली की ऑ’नर कि’लिंग में हुई थी ह’त्या ; माता-पिता और भाई गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत भेल्दी थाना क्षेत्र में बीते 22 फरवरी को खेत में हुई जूली की हत्या मामले का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामला ऑनर क्लीन का निकला है. इस मामले में पुलिस ने जूली के माता-पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तो मामला ऑनर किलिंग का निकला है. उन्होंने बताया कि भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम- राज्जुपुर टोला में जुली कुमारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव गांव स्थित खेत से बरामद किया गया था.

उस संबंध में भेल्दी थाना कांड संख्या 59/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया.अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि जुली कुमारी की हत्या ऑनर किलिंग में उसके ही माता, पिता व भाई के द्वारा चाकू मारकर की गयी है. जिसके बाद तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में इस कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्त में जूली के पिता सोमनाथ सिंह, माता मिंता देवी एवं भाई हिमांशु कुमार शामिल हैं.Nविदित हो कि 22 फरवरी को जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी सोमनाथ सिंह की 20 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. जिसका शव गांव स्थित खेत से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़