श्रीराम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति लू’ट के दौरान पुजारी की ह’त्या आ’क्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर शुरू किया बवाल

श्रीराम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति लू’ट के दौरान पुजारी की ह’त्या आ’क्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर शुरू किया बवाल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां मंदिर के अष्टधातु की मूर्ति लूट के दौरान अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर दी है. इस घटना की सूचना जैसे ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. घटना सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मझनपुरा गांव की बताई जा रही है. जहां श्रीराम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति लूट के दौरान उसके पुजारी शंकर दास की हत्या की गई है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने गाजीपुर से हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है.

जिसे कैंसर के दोनों तरफ वाहनों की लंबी के तारे लगी हुई है वहीं सूचना के बाद थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है. लेकिन, लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि पहले भी इस मंदिर से मूर्ति की चोरी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस विषय पर पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज जिले के मांझी थानान्तर्गत मंझनपुर मठिया/रामजानकी मंदिर के पुजारी का शव मंदिर परिसर से बरामद किया गया है.

उक्त सूचना पर पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है. जांच के क्रम में पाया गया कि मंदिर से कृष्ण भगवान की पीतल की मूर्ति अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है. उसी क्रम में मंदिर के पुजारी की हत्या पुजारी के गमछे से मुह बांध कर दी गयी है. मृत पुजारी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना अंतर्गत दया छपरा गांव निवासी शंकर दास बताये गये हैं. इस संबंध में मांझी थाना द्वारा कांड दर्ज करने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम से होगी जांच

मंदिर से मूर्ति की लूट एवं पुजारी की हत्या मामले में जहां लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है वहीं जिला प्रशासन ने भी इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है. मामले की जांच को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम के साथ-साथ एफ एस एल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि घटना के सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जा सके और अपराधियों गिरफ्तारी हो सके.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़