CHHAPRA DESK – छपरा शहर के ऐतिहासिक खनुआ नाला से अतिक्रमित कर बनाए गये 350 दुकान व मकान को जमींदोज करावाने वाले तथा नगर आयुक्त पर भी प्रति माह दो लाख जुर्माना लगवाने वाले याचिकाकर्ता विंग कमांडर के घर पर नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार ने बुलडोजर चलवा दिया. नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण की नोटिस तामिल कर विंग कमांडर के घर की बाउंड्री व सीढ़ी आदि को तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम की तरफ से 10 फीट का रास्ता है. जिस पर निगम ने अतिक्रमण के जद में आने वाले लोगों को नोटिस भेजा था.
उसके बाद मंगलवार को 30 से अधिक पुलिस फोर्स व अफसरों के साथ बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया गया. यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चला. सनद रहे कि ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के मामले में एनजीटी में वेटरन फोरम के महासचिव विंग कमांडर डॉ बीएनपी सिंह द्वारा याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें एनजीटी ने नगर प्रशासन पर दो लाख प्रति माह जुर्माना व नगर आयुक्त पर एडवर्स रिपोर्ट की कार्रवाई की है. जिसके अनुपालन के लिए छपरा सिविल कोर्ट में याचिका चल रही है.
मंगलवार को इसमें सुनवाई होनी थी लेकिन टल गई. हालांकि सुनवाई तो नहीं हुई लेकिन निगम प्रशासन ने इधर अपना बुलडोजर चला दिया. याचिकाकर्ता विंग कमांडर डॉ बीएनपी सिंह ने कहा कि यह सरासर पावर का गलत इस्तेमाल निगम व प्रशासन ने किया है. बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. कोई अतिक्रमण नहीं की गई है और न ही कोई नोटिस और मापी कराई गई है. इसलिए न्याय के लिए हम हाईकोर्ट जायेंगे.
निगम प्रशासन का जवाब-डीआईजी के शिकायत पर कार्रवाई
नगर प्रशासन ने कार्रवाई के बाद प्रेस को बताया कि राजेंद्र स्टेडियम के पीछे गरुकुल स्कूल से होते आयुक्त सारण के आवास तक रोड का अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसके परिप्रेक्ष्य में राजीव रंजन शर्मा सेवानिवृत डीआईजी के आवेदन के आलोक में नगर आयुक्त के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कौशल कुमार अंचल अधिकारी छपरा एवं नीरज झा नगर प्रबंधक छपरा नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है. नगर आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम के तरफ से जेसीबी, ट्रैक्टर एवं मजदूर के माध्यम से गरुकुल स्कूल से आयुक्त सारण के आवास तक अतिक्रमण हटाया गया है.