SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. सिवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विनवल गांव में नहर के किनारे से युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी 25 वर्षीय एकलाख हुसैन के रूप में हुई है. जहां वह अपनी बुआ के घर रिश्तेदारी में गया हुआ था. इस घटना की सूचना मिलती है परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद जिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा.
जहां मृतक के भाई सद्दाम ने बताया कि उसके बुआ का घर विनवल गांव में है. एकलाख अक्सर वहां जाता जाता था. मंगलवार की रात करीब आठ बजे युवक अपने घर से बुआ के घर के लिए निकला और वहां पहुंचकर फोन कर घर वालों को सूचना दी कि वह बुआ के घर पहुंच गया है. वहां घर से महज एक सौ मीटर की दूरी पर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि रात में ही उसे मारा गया है.
घर वालों ने किसी से भी किसी प्रकार के विवाद होने से इनकार किया है. परिजनों का कहना है की उसकी हत्या क्यों की गई है और किसने किया है उन्हें कुछ जानकारी नहीं है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का शिनाख्त किया था. जिनके बच्चों को कब्जे में लेकर सिद्ध स्थल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वही परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.