CHHAPRA DESK – छपरा में मानवता एक बार फिर शर्म’सार होते नजर आई, जहां भगवान बाजार थाना अंतर्गत टक्कर मोड़ से दौलतगंज जाने वाले रास्ते में कूड़े के ढेर पर फेंके गये एक नवजात का शव बरामद किया गया. लोकलाज के डर से कूड़े के ढेर पर फेंकी गई नवजात बच्ची के शव को देख लोगों ने इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं कूड़े के ढेर से बरामद नवजात बच्ची के शव को देखकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा होती रही. स्थानीय लोगों का कहना है कि हो ना हो बिन ब्याही मां के द्वारा बच्ची के जनने के बाद लोक लाज के डर से उसे फेंक दिया गया होगा. वही नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मामले की छांनबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकती है. जांच जारी है.