कार से 3.94 करोड़ का विदेशी गोल्ड बिस्किट बरामद ; म्यांमार से ले जा रहे थे वाराणसी

कार से 3.94 करोड़ का विदेशी गोल्ड बिस्किट बरामद ; म्यांमार से ले जा रहे थे वाराणसी

KAIMUR DESK –  बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया टोल प्लाजा पर करीब चार करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया है। ये सोना म्यांमार से बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाया जा रहा था. कार में तहखाना बनाकर इस सोने को छिपाकर रखा था. पटना से आई टीम ने कैमूर पुलिस के सहयोग से सोने के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों को टीम अपने साथ पटना ले गई है. बता दें, पटना की राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) टीम ने यह कार्रवाई की है. जब्त सोने के बिस्किट का वजन 5 किलो 807 ग्राम है. इसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 94 लाख से अधिक है.

डीआरआई टीम इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई से मिला था सोना तस्करी का इनपुट मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरआई के मुंबई जोन को सोने की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना को पटना टीम को दी गई. इसके आधार पर पटना राजस्व खुफिया निदेशालय को हो गया और सोना पकड़ने के लिए कैमूर पहुंच गई. पटना से आई टीम ने कार को चिन्हित कर मोहनिया टोल प्लाजा पर रोक लिया. कार की तलाशी ली गई तो कार में तहखाना बनाकर छिपाया गया सोना मिल गया.

म्यांमार से लाए गए सोने की वाराणसी में देनी थी डिलीवरी

डीआरआई टीम ने कार में सवार दोनों सोना तस्कर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. म्यांमार से सोने की खेप को लाकर वाराणसी में डिलीवर करना था. टीम इस बात की जांच कर रही है कि सोने की तस्करी में और कौन-कौन शामिल है? साथ ही वाराणसी में कहां और किसके यहां सोने की बड़ी खेप डिलेवरी होनी थी. इन सारे पहलुओं पर विभाग कार्रवाई में जुटी हुई है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़