सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा आम निर्वाचन को ले डिस्पैच सेंटर की तैयारियों को लेकर दिया आवश्यक दिशा निदेश

सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा आम निर्वाचन को ले डिस्पैच सेंटर की तैयारियों को लेकर दिया आवश्यक दिशा निदेश

CHHAPRA DESK – सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाहरणालय सभागार में निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की. मतदान दल कर्मियों को मतदान केन्द्र पर भेजने के लिये बनाये जा रहे डिस्पैच सेंटर पर आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप तमाम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया. सारण लोकसभा के अंर्तगत सोनपुर एवं परसा विधान सभा क्षेत्र के लिये जयप्रकाश विश्वविद्यालय, अमनौर एवं मढ़ौरा विधानसभा के लिये आईटीआई मढ़ौरा तथा छपरा एवं गड़खा विधान सभा के लिये बाजार समिति, छपरा में डिस्पैच सेंटर बनाया जा रहा है.

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत एकमा एवं मांझी विधानसभा के लिये राजेन्द्र कॉलेज तथा बनियापुर एवं तरैया विधानसभा के लिये बाजार समिति में डिस्पैच सेंटर बनाया जा रहा है. इन सभी स्थलों पर पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. पर्याप्त एवं दृष्टिगोचर साइनेज लगाने को कहा गया. मतदान दल के कर्मियों एवं पुलिस पार्टी का मिलान संबंधित डिस्पैच सेंटर पर मतदान तिथि से दो दिन पूर्व किया जायेगा. प्रत्येक पोलिंग पार्टी के लिए पांच-पांच कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी सेंटर पर उपयुक्त गुणवत्ता के पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने को कहा गया.


मतदान दल कर्मियों को दी जाने वाली मतदान सामग्री मतदान तिथि से 3 दिन पूर्व तक अवश्य रूप से डिस्पैच सेंटर पर सामग्री कोषांग द्वारा पहुंचा देना चाहिये. पोलिंग पार्टी को मतदान तिथि से एक दिन पूर्व मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। पोलिंग पार्टी की ब्रीफ़िंग की जायेगी. ब्रीफ़िंग के उपरांत ही पोलिंग पार्टी को सम्बद्ध सुरक्षा बल के साथ ईवीएम उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान दल के कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण हेतु पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.


सभी डिस्पैच सेंटर पर मेडिकल यूनिट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. पोलिंग पार्टी के डिस्पैच के दिन के लिये सभी सेंटर के लिये अलग अलग ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा गया ताकि पोलिंग पार्टी की सभी गाड़ियां बगैर किसी व्यवधान के अपने गंतव्य के लिये प्रस्थान कर सके. बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़