200 लीटर चुलाई श’राब के साथ दो कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

200 लीटर चुलाई श’राब के साथ दो कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है. इस मामले में विशेष जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप की गई.

छापेमारी के दौरान 200 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया वहीं मौके से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों धन्धेबाज छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पूर्वी दहियांवा डीह निवासी अशोक महतो का पुत्र मुकेश महतो एवं मोहम्मद नईम खान का पुत्र मोहम्मद नन्हे खान बताये गये है. छपरा मेरी टीम में उत्पाद विभाग की सब इंस्पेक्टर हेमा कुमारी, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार एवं बैजू कुमार शामिल है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़