CHHAPRA DESK – होली त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सारण पुलिस लगातार प्रयासरत है. जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जहां सेक्टर पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, वही शराब कारोबारियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में आज सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब की बिक्री करने वाले चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर 382 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. गिरफ्तार चारो कारोबारियों को जेल भेजा गया है.
जिले के भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के अजायबगंज पुल के समीप से 102 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि उस दौरान कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा है. जबकि सोनपुर थाना अंतर्गत शिकारपुर चंवर स्थित फकरिंडा नहर के समीप से पुलिस ने 210 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 252/24 दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार तीनों कारोबारियों में सोनपुर थाना क्षेत्र के खरियाडीह गांव निवासी वाहिर महतो का पुत्र प्रहलाद महतो, शिकारपुर नया टोला निवासी रामेश्वर महतो का पुत्र धर्मेंद्र महतो एवं परमानंदपुर गांव निवासी महेंद्र राय का पुत्र मंटू कुमार राय शामिल हैं. जबकि तीसरी घटना में जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 71 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कारोबारी नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव निवासी जगन्नाथ सिंह का पुत्र वीरेंद्र सिंह बताया गया है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था के साथ शराब कारोबारी पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और उसी क्रम में लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.