CHHAPRA DESK – सारण लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है. मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर सरण पुलिस लगातार प्रयासरत है. इस बाबा जिला प्रशासन के द्वारा अवैध कैश, मादक पदार्थ एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के परिवहन एवं लेनदेन पर नजर बनाये रखने हेतु सारण जिला में 39 फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण डीएम अमन समीर ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए जिला में 39 फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा वार एकमा में 3, छपरा में 4, मांझी में 6, बनियापुरपुर में 4, अमनौर में 4, तरैया में 3, मढ़ौरा में 4, गरखा में 3, परसा में 3 तथा सोनपुर में 5 फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है.
प्रत्येक फ्लाइंग स्क्वाड में दंडाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं मद्य निषेध के पदाधिकारी शामिल हैं. फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा संबद्ध क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये अलग-अलग स्थलों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी फ्लाइंग स्क्वाड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके दायित्वों के विषय में उन्हें स्पष्ट शब्दों में दिशा-निर्देश दिया गया है.