25 दिनों से बंद दुकान में बाहर से लगा था ताला लेकिन हो गई चो’री ; इलाज करा कर लौटा तो देखा दुकान में लगे थे दूसरे ताले

25 दिनों से बंद दुकान में बाहर से लगा था ताला लेकिन हो गई चो’री ; इलाज करा कर लौटा तो देखा दुकान में लगे थे दूसरे ताले

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित आदित्य स्टोर दुकान से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां दुकान से चोरी के बाद चोरों ने दुकान में दूसरा ताला लगा दिया था. जिससे कि किसी को आभास नहीं हो पा रहा था कि दुकान से चोरी भी हुई है. वास्तव में उक्त दुकान संचालक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी चंदन कुमार परिवार के किसी सदस्य का इलाज करने के लिए 25 दिनों से पटना गए हुए थे. आज वापस लाने के बाद जब वह दुकान पहुंचे तो देखा की दुकान में उनके द्वारा लगाए गए ताले गायब हैं और दूसरे ताले लगे हुए है.

जिसके बाद उनके द्वारा इस घटना की सूचना चौक पर मौजूद 112 डायल पुलिस को दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दुकान के लगे सभी तालों को काटा गया तो पाया गया की दुकान के अंदर से चोरी हुई है. इस मामले में पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार के द्वारा नगर थाना को लिखित आवेदन देने की बात बताई जा रही है. उनके द्वारा बताया गया कि दुकान से करीब ₹50000 मूल्य का सामान और गल्ले में महाजन को देने के लिए रखे गये ₹55000 चोरी हो चुके हैं. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है.

क्या कहते हैं नगर थाना अध्यक्ष

इस मामले में पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है, क्योंकि दुकान में ताला यथावत बंद था. अगर चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई है तो टूटा हुआ ताला कहां गया. वैसे मामले की जांच की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़