डा’यन बताकर महिला के साथ किया अ’मानवीय व्यवहार ; भाग कर सिवान से पहुंची छपरा तो डीआईजी ने दिया जांच का आदेश

डा’यन बताकर महिला के साथ किया अ’मानवीय व्यवहार ; भाग कर सिवान से पहुंची छपरा तो डीआईजी ने दिया जांच का आदेश

 

SIWAN/CHHAPRA DESK – बिहार के सिवान जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां गांव वालों ने एक महिला के ऊपर डायन होने का आरोप लगाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. जिसके बाद वह महिला रात में ही वहां से भाग कर छपरा अपने रिश्तेदार के घर पहुंची जहां उसके द्वारा सारण प्रक्षेत्र डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. पूरा मामला सिवान जिले के वसंतपुर थाना के कुकुमपुर गांव का है. जहां महिला को डायन बता हाथ पर गर्म लोहा रखकर प्रताड़ित करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

उस महिला पर उसके पड़ोसियों ने डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके हाथों पर गर्म लोहा रखकर उसे प्रताड़ित किया है. फिलहाल पीड़ित महिला संजू देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है. पीड़िता ने सारण डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने इस संबंध में तरैया थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया की उसके गांव के दर्जनों लोगों ने उस पर डायन होने का आरोप लगाया और महिला को पकड़ कर एक सुनसान जगह लेकर गए. फिर एक लोहे के टुकड़े को गर्म किया और हाथ पर रखकर प्रताड़ित करने लगे.

महिला जब असहनीय पीड़ा से चिल्लाने लगी तो उसके बाद भी दर्जनों लोग उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते रहे और डायन होने की सजा देने के नाम पर प्रताड़ित करते रहे. फिर जब महिला बेसुध होकर गिर गई तो प्रताड़ित करने वालो ने धमकी दिया कि तुम गांव छोड़ कर यहां से चली जाओ नही तो तुम्हे और तुम्हारे बेटे, बेटी और पति को भी मर देंगे. महिला धमकी से डर कर घायल अवस्था में तरैया के रामबाग में अपने संबंधी के यहां आकर छिपी हुई है और तरैया थाने में नयाय गुहार लगाई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़