ARRAH DESK –बिहार के भोजपुर में बेखौफ अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोलियों से भून दिया. जिसके बाद डबल मर्डर कर भाग रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और पुलिस पर भी उन लोगों के द्वारा फायरिंग की जाने लगी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भोजपुर पुलिस ने दोनों अपराधियों को गोली मार कर उन्हें दबोच लिया है. घटना भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव की है. जहां, पुलिस ने पूरब पट्टी में अपराधियों को घायल कर दबोच लिया. बतैचलें कि दोनों अपराधी डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे.
तब पुलिस ने दोनों को रोका, लेकिन अपराधी रुकने के बजाय पुलिस पर ही फायरिंग करने लगे. फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भाग रहे अपराधियों पर गोली चलाई, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गये. एक अपराधी को पैर में गोली लगी है. साथ ही एक आरोपी को कमर में गोली लगी है. जिसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके बाद आरा ले गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने रघुनीपुर गांव निवासी रामाधार सिंह और उनके पुत्र मुकेश यादव को गोलियों से भून डाला. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
पिता को चार गोली लगी थी, जबकि बेटे के पेट के बीचो-बीच गोली लगी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई. इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पिता–पुत्र के हत्या के बाद आरोपी हथियार लेकर बेलाऊर गांव के पूरब पट्टी सत्यपर स्थित एक घर में छिपे हुए थे. छिपने की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस ने सरेंडर करने को कहा लेकिन अपराधी अचानक पुलिस पर ही फायरिंग करने लगे.
फिर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस पर करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी चंद्रमा सिंह के पुत्र विनोद कुमार और स्वर्गीय ललन सिंह ने पुत्र जज कुमार के रूप में की गई है. दोनों ही आपस में चचेरे भाई हैं. पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर गिरफ्तार किया है.