रसेल वाइपर ने काटा तो इलाज का भी नहीं मिला मौका ; छिन गया बूढ़े बाप का सहारा और घर का कमाऊ सदस्य

रसेल वाइपर ने काटा तो इलाज का भी नहीं मिला मौका ; छिन गया बूढ़े बाप का सहारा और घर का कमाऊ सदस्य

CHHAPRA DESK – अब सारण में भी रसेल वाइपर का आतंक-सा देखने को मिला है. जिसे काटने पर देखते ही देखते बूढ़े बाप का सहारा और घर के कमाऊ सदस्य को मौत की नींद सुला दिया. घटना सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत मधुपुर गांव की है जहां स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह को रसेल वाइपर ने डसा और जब तक उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. हालांकि सांप को भी स्थानीय लोगों ने मार दिया. जिसके बाद जैसे ही उसकी पहचान हुई लोगों की नींद उड़ गई.

हालांकि उस विषैले सर्प को भी लोगों ने मार दिया. बता दें कि रसेल वाइपर देश-दुनिया के सबसे विषैला और घातक सांपों में से एक माना जाता है. जो कि श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के जंगली इलाकों में पाया जाता है. बता दें कि इस सांप के काटने के मंत्र 30 सेकंड से 60 सेकंड के भीतर ही किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है. यह घातक और विषैला सर्प अब सारण में भी यदा-कदा देखने को मिल रहा है और आज इस सांप ने एक युवक की जिंदगी निगल ली. युवक की मौत के बाद देखते ही देखते हैं पूरे गांव में कोहरा मच गया.

क्योंकि गरीबी में वह अपने बूढ़े बाप और घर परिवार का सहारा था वही रसल वाइपर को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये. इस विषय पर देवरिया पंचपटिया पंचायत के अध्यक्ष सह किसान मोर्चा अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया कि रोहित अपने खेत में ट्रैक्टर से काम करवा रहा था. उसी बीच ट्रैक्टर में गेहूं का एक बोझा फंस गया. जिसके बाद वह ट्रैक्टर से उतरकर मशीन से गेहूं के बोझा को खींच रहा था तभी बोझा में फंसे एक सर्प में उसे डस लिया. क्योंकि ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह भी घायल हो गया था. यह देखकर खेत में काम करें अन्य लोगों ने सांप को मारा. वहीं इस युवक को शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद जब गांव वालों ने सर्प की पहचान किया तो पाया गया कि वह रसेल वाइपर है. जिसके बाद गूगल पर उसकी पहचान कराई गई. रसेल वाइपर का नाम आते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. वहीं उस विषैले सर्प को भी परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां रसेल वाइपर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.

 

Loading

86
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़