88 एटीएम कार्ड के साथ तीन सा’इबर अपराधी गिरफ्तार ; कार जब्त

88 एटीएम कार्ड के साथ तीन सा’इबर अपराधी गिरफ्तार ; कार जब्त

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज एसपी के स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर वाहन जांच के दौरान क्यूआरजी व हथुआ थाना पुलिस टीम ने हथुआ थाना क्षेत्र के कोईरौली बउरहवा शिव मंदिर के पास विशेष अभियान चलाया. उस दौरान पुलिस ने एक कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें सवार तीन लोगों के पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद किया गया. बरामद एटीएम कार्ड के बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो पता चला कि सभी साइबर अपराधी हैं. जिनके पास से विभिन्न बैंकों के 88 एटीएम कार्ड बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी गजेन्द्र सहनी का पुत्र दिपक कुमार, जयलाल सहनी का पुत्र सुनिल सहनी और गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रामलोचन दास का पुत्र राकेश कुमार शामिल है. इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष हथुआ थाना के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान हथुआ थाना क्षेत्र के कोईरौली बउरहवा शिव मंदिर के पास क्यूआरटी बी टीम और थाना टीम द्वारा सघन वाहन जांच किया जा रहा था.

अभियान के तहत कार की तलाशी ली गई तो कार से विभिन्न बैंकों के 88 एटीएम कार्ड बरामद किए गए. जिसके बाद कार सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को एटीएम मशीन से निकासी में सहयोग करने के बहाने हुए लोग एटीएम कार्ड बदलकर फर्जी तरीके से पैसा की निकासी कर लेते हैं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़