बाइक और मोबाइल लू’ट मामले में पुलिस ने आधा दर्जन अ’पराधियों को किया गिरफ्तार

बाइक और मोबाइल लू’ट मामले में पुलिस ने आधा दर्जन अ’पराधियों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना पुलिस ने मोबाइल और बाइक लूट मामले में आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीदहा लीची बगान पुलिया नम्बर पांच के समीप बीते दिन अज्ञात अपराधियों द्वारा डंडे से मार कर अमनौर थाना के पकड़ी डीह निवासी जयनाथ राय के पुत्र रंजीत कुमार से बाइक और मोबाइल की लूट कर ली थी. उस मामले में भेल्दी थाना कांड संख्या 106/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

अनुसन्धान के क्रम में भेल्दी थाना पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त 06 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया. सभी ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में अमनौर थाना क्षेत्र के मदरौली निवासी कुणाल कुमार, अरुण कुमार, ढोलाही कैथल निवासी धीरज कुमार, शुभम कुमार व सुजीत कुमार तथा डेरनी थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी इंद्रजीत कुमार शामिल हैं. जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई एक मोबाइल और बाइक बरामद की है. वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधी की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़