CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना पुलिस ने बीते दिन हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि अमनौर थानान्तर्गत पकड़ी डीह लिंक रोड पर 03 अज्ञात अपराधियों द्वारा डंडा व चाकू से हमला कर थाना अंतर्गत पकड़ी डीह निवासी राज मंगल सिंह के पुत्र रंजीत सिंह से 01 मोटरसाइकिल लूट की घटना को कारित किया गया था. इस सम्बन्ध में अमनौर थाना काण्ड संख्या-70/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसन्धान के क्रम में अमनौर थाना पुलिस दल द्वारा घटना में संलिप्त 03 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है व उनके निशानदेही पर लूट की गई 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में स्थानीय थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह, ढोलाही कैथल गांव निवासी गोलू कुमार ठाकुर एवं डेरनी थाना क्षेत्र के ककरहट गांव निवासी उद्यो कुमार शामिल हैं. जिनकी निशानदेही पर उनके अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.