उत्पाद विभाग में लग्जरी कार से श’राब बरामद कर एक त’स्कर को किया गिरफ्तार, दो फरार

उत्पाद विभाग में लग्जरी कार से श’राब बरामद कर एक त’स्कर को किया गिरफ्तार, दो फरार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम में गुप्त सूचना के आधार पर शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर एक लग्जरी कार को जब्त किया है. कार की तलाशी के दौरान कार से 18 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्कर जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी भीष्म यादव का पुत्र धीरज यादव उर्फ गोलू बताया गया है.

जबकि फरार तस्करों में मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी योगेंद्र राय का पुत्र सोनू कुमार एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला निवासी स्वर्गीय दिनेश सिंह का पुत्र पोंगा उर्फ छोटू शामिल है. दोनों पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे थे. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुर पुल के समीप वाहन जांच अभियान चला कर सेलेरियो कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार से 18 कार्टन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया.

जिसके बाद धीरज यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया. जबकि सोनू और पोंगा उर्फ छोटू फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक कल्पना रानी, सहायक अवर निरीक्षक लवली कुमारी लव एवं संदीप कुमार सिंह शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़