CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कपशहर फुलवरिया गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. उस महिला का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. मृत महिला जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया कपशहर गांव निवासी चंदन कुमार राय की 24 वर्षीय पत्नी रंभा कुमारी बताई गई है. वह खैरा थाना क्षेत्र के तेजारपुर गांव निवासी हरेश राय की पुत्री थी. घटना की सूचना मिलते ही मायके वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद वह लोग मकेर थाना उसके ससुराल पहुंचे.
उनकी सूचना के बाद मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा स्थल अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में पुलिस मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि उसकी शादी के बाद दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था और दहेज के लिए फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मृत महिला के भाई सोनू कुमार के द्वारा मकेर थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.