आखिर क्यों हुआ नवजात ब’च्चे का भी पोस्टमार्टम ? ; मामला जच्चा-बच्चा की मौ’त का

आखिर क्यों हुआ नवजात ब’च्चे का भी पोस्टमार्टम ? ; मामला जच्चा-बच्चा की मौ’त का

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम कराये जाने को लेकर यह चर्चा का विषय बना रहा कि उस नवजात का क्या कसूर था कि धरती पर आने के साथ ही उसके शरीर की यह गाति हो गई. बता दें कि छपरा सदर अस्पताल में आज रात्रि जच्चा-बच्चा दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया. मामला जिले के मशरक थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां महिला जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी निलेश कुमार गोस्वामी की 28 वर्षीय पत्नी अनु कुमारी बताई गई है. बता दे कि अनु को प्रसव पीड़ा के साथ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां प्रसव के उपरांत उसकी स्थिति बिगड़ती गई.

जिसके बाद उसे आनन-फानन में बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं इस घटना की सूचना उसके मायके वालों को दी गई. सूचना के बाद आज रात्रि उसके मायके वाले बाहर से छपरा पहुंचे जहां उनके द्वारा कोई आपत्ति नहीं व्यक्ति गई. फलस्वरूप सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जच्चा-बच्चा दोनों के शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर में कराने के बाद उसके ससुराल वालों को सौंप दिया गया. वहीं कानूनी प्रक्रिया के तहत एक दिन के नवजात का भी पोस्टमार्टम कराया गया.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़