3 लाख का इनामी कु’ख्यात चुन्नू ठाकुर ह’थियार के साथ गिरफ्तार ; 32 मामलों में ढूंढ रही थी पुलिस

3 लाख का इनामी कु’ख्यात चुन्नू ठाकुर ह’थियार के साथ गिरफ्तार ; 32 मामलों में ढूंढ रही थी पुलिस

MUZAFFARPUR DESK –  बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने बगहा पुलिस और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टॉप 10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल और 3 लाख के इनामी और कई कांडों के वांछित कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुख्यात की निशानदेही पर इसके घर में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, ज्वेलरी और नकद के अलावे विभिन्न बैंकों के पासबुक, एटीएम, प्रॉपर्टी के कागजात समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि टॉप 10 अपराधी में शामिल चुन्नू ठाकुर 3 लाख रुपए का इनामी कुख्यात है. इसके ऊपर हत्या समेत कई जघन्य अपराध समेत 32 मामले दर्ज है. छापेमारी के क्रम में बरामद डॉक्यूमेंट के आधार पर अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की गई है, जिसकी जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इसकी गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में आसानी होगी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़