तेज रफ्तार के क’हर ने नि’गल ली 5 वर्षीय मासूम की जिंदगी ; छा गया घर में मा’तम

तेज रफ्तार के क’हर ने नि’गल ली 5 वर्षीय मासूम की जिंदगी ; छा गया घर में मा’तम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार के कहर ने एक मासूम की जिंदगी निगल ली. मृत बालक की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी संजीव कुमार उर्फ मुन्ना के 5 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप खेल रहा था, तभी अज्ञात स्कार्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

चिकित्सक द्वारा बच्चे को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद पानापुर थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दिया. जिसके कारण गिरकर उसकी सिर फट गया और गंभीर स्थिति में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़