ड्यूटी में लगे यातायात थाना के पुलिसकर्मी को अ’नियंत्रित वाहन ने रौं’दा ; मौ’त के बाद मा’तम

ड्यूटी में लगे यातायात थाना के पुलिसकर्मी को अ’नियंत्रित वाहन ने रौं’दा ; मौ’त के बाद मा’तम

CHHAPRA DESK – आरा-छपरा पुल पर फिर एक बार तेज रफ्तार का कर देखने मिला है. जहां, पुल पर यातायात ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया. जिसके कारण गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उनकी मौत हो गई. मृत यातायात पुलिस की पहचान भोजपुर जिला के सिनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरिया गांव निवासी रामगोविंद सिंह के 48 वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई. बता दें कि हरेंद्र सिंह की पोस्टिंग छपरा यातायात थाना में थी और बीते दिन वह आरा-छपरा पुल पर ड्यूटी कर रहे थे.

उसी बीच रात्रि में अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद यातायात थाना पुलिस ने इस घटना की सूचना उनके परिवार वालों को देते हुए देर रात्रि ही छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है. बता दें कि इससे पूर्व भी बीते वर्ष आरा-छपरा पुल पर बालु लदे ट्रक चालकों के द्वारा पल पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को रौंदा गया है. जिसमें कुछ मौतें भी हुई है, तो कुछ पुलिस कर्मी अपाहिज की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़