30 बोतल श’राब के मामले में दो थानाध्यक्ष सहित तीन पर गिरी गा’ज ; मालखाना से गायब हो गया श’राब

30 बोतल श’राब के मामले में दो थानाध्यक्ष सहित तीन पर गिरी गा’ज ; मालखाना से गायब हो गया श’राब

CHHAPRA DESK –सारण जिला में थाना के मालखाना से अंग्रेजी शराब गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा जांचोंप्ररांत दो थाना अध्यक्ष सहित तीन पर कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इसुआपुर थाना के मालखाना में जब्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी है. जिसकी जांच मशरक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से करायी गई. जिन्होंने आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया एवं प्रतिवेदित किया कि मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है.

इस सम्बन्ध में वर्तमान थानाध्यक्ष पु०अ०नि० टिंकू कुमार एवं सम्बंधित काण्ड के जब्ती सूचि बनाने के समय प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना) को निलंबित किया गया है. शराब की 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले चौकीदार 6/9 रमेश राय को भी निलंबित किया गया है. एसपी ने बताया कि पु०अ०नि० टिंकू कुमार के स्थान पर इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन हेतु 03 नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पु०अ०नि० कमल राम को इसुआपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है.

एसपी ने बताया कि किसी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि ऑडियो/विडियो साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक, सारण के मोबाइल नं0-9431822989 अथवा कन्ट्रोल रूम नं0-9031036406 पर प्रेषित कर सकते है. सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान शत् प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जनता से अपील है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जबावदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

Loading

67
Crime E-paper