CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक महिला को घर में खींचकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है. हालांकि गंभीर स्थिति में अन्य पट्टीदारों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृत महिला की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतामनगंज गांव निवासी स्वर्गीय जावेद अख्तर की 35 वर्षी पत्नी रुखसाना बानो बताई गई है.
इस घटना के संबंध में चश्मदीद गवाह मोहम्मद कमाल ने बताया कि रुखसाना अपने हिस्से की जमीन को घेरवा रही थी, तभी उसके चाचा इम्तियाज अंसारी अपने परिवार के सहित मिलकर रुखसाना को खींचकर घर में ले गये और घारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद वह लोग फरार हो गए. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वही इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की छांव में जुटी हुई है.
महिला के पति की भी मार कर की गई थी हत्या
इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ही उस महिला के पति को भी इमित्याज अंसारी के द्वारा ही जमीन हड़पने को लेकर मारपीट कर हत्या किया गया था. इस मामले में मृत महिला के चाचा भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी डॉक्टर नसीम अंसारी ने बताया कि रुखसाना को एक पुत्री वह एक पुत्र है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के चाचा भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी डॉक्टर नसीम अंसारी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर रुखसाना के देवर इमित्याज ने परिवार सहित मिलकर उसकी भी धारदार हथियार से मारकर हत्या की है.
हत्यारोपी पति-पत्नी और पुत्री तीनों की हुई गिरफ्तारी
इस घटना के बाद पट्टीदारों ने हत्यारोपी की भी पिटाई कर दी. जिसके कारण जख्मी हालत में हत्यारोपी इम्तियाज अंसारी, उसकी पत्नी जहां आरा और पुत्री हिना खातुन उपचार के लिए छपरा सदर पहुंचे, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद तीनों का पुलिस कस्टडी में छपरा सदर अस्पताल में फिलहाल उपचार कराया जा रहा है.