CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरनपुर गांव स्थित खलिहान में लगी भयंकर आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और गेहूं का 1300 बोझा जलकर राख हो गया. कल्याण में आग लगने के कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बतलाया जा रहा है. बतलाया जा रहा है कि खेत से ऊपर से गुजर रहे बिजली के नंगे तार में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी खेत में गिर गई जिसके कारण खेत में रखें गेहूं के बोझे जलकर खाक हो गये. हालांकि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग को फैलने से रोका गया.
लेकिन, तब तक आग से 1300 गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. अग्निकांड पीड़ित उदय मिश्रा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा पर आग के विकराल रूप को देखकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. जिसके कारण आग को फैलने से रोका जा सका और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि भयंकर गर्मी और तेज पछुआ हवाओं के कारण जिले में लगातार अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. प्रतिदिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र में आग लगने के कारण लाखों की क्षति हो रही है. वही लगातार हो रही है अगलगी की घटना को देखते हुए फायर ब्रिगेड भी पूरी तरह तैयार है और दमकल वाहन हमेशा ही पूरी तरह तैयार रखा जा रहा है.