बारात में हुई मा’रपी’ट का ससुराल वालों ने दुल्हन के पिता की ह’त्या कर लिया बदला

बारात में हुई मा’रपी’ट का ससुराल वालों ने दुल्हन के पिता की ह’त्या कर लिया बदला

PATNA / NAWADA DESK – नवादा शादी के बाद बहन के ससुराल विदा कराने गए भाई को जमकर पीटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे दुल्हन के पिता की भी बेटी के ससुराल वालों ने पीट पीटकर हत्या कर दिया. घटना जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी बीघा गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी अनुसार बीते 20 अप्रैल को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी बिगहा से जमुई जिला अन्तर्गत अलीगंज थाना क्षेत्र के इसरी गांव बारात गया था. बारात में खाना खाने को लेकर बाराती-सराती के बीच विवाद हो गया था. विवाद के क्रम में कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी. उसके बाद मामला को शांत करा दिया गया था. मृतक के बेटा धीरज कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को अलीगंज थाना क्षेत्र के इस्त्री गांव बारात गया था. बारात में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था.

उन्होंने बताया कि बुधवार को मेरा भाई बहन को विदा कराने के लिए उसके ससुराल गया हुआ था. उसी दौरान गांव के पांच लोगों ने मिलकर मेरे भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही मेरे पिता घटनास्थल पर पहुंचकर समझा-बुझकर कर मामला को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे, तभी गांव के लोग अचानक मेरे पिता पर ही टूट पड़े और उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मारपीट के दौरान मेरे पिता की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व रामेष्वर यादव के 50 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव यादव के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए.


इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को बारात में भोजन को लेकर विवाद हुई थी और जब लड़की के भाई देवी बीघा पहुंचा तो उनके साथ लोग मारपीट किया गया. बीच-बचाव करने पहुंचे एक अधेड़ की मौत हो गई है. मृतक के पुत्र द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़