CHHAPRA DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में प्रतिदिन 3 से 5 लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. आज तीसरे दिन पुनः सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है. उन्हें ओवरलोडेड बालू लेकर भाग रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर वाले ने रौंद दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. घटना जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत जलालपुर-खरीदाहा भिट्टी रोड पुल के समीप की है. जहां शिक्षक की मौत मौके पर हुई है.
वहीं घायल ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है. मृत शिक्षक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा चांदपुर गांव निवासी वकील प्रसाद राय के 42 वर्षीय पुत्र सुभाष प्रसाद राय के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में मातम पसर गया. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
इस घटना के संबंध में शिक्षक है परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. उस बीच जलालपुर-खरीदाहा भिट्टी रोड पुल के समीप ओवरलोड बालू लेकर भाग रहे ट्रैक्टर ने उनको रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हुई है. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस के नाक के नीचे ट्रैक्टर और ट्रक वाले बालू की ओवरलोड ढुलाई कर रहे हैं. भगाने के क्रम में उनके द्वारा आए दिन किसी न किसी को रौंदा जा रहा है.
बताते चलें कि बीते दिन भी छपरा- मांझी पुल पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक से ड्यूटी जा रहे दो शिक्षकों को चपेट में ले लिया था. जिससे एक शिक्षक की मौत मौके पर हो गई थी. मृत शिक्षक की पहचान 44 वर्षीय फईमुद्दीन के रूप में की गई है. जो कि, मांझी से दाउदपुर स्थित कोहरा हाई स्कूल ड्यूटी के लिए जा रहे थे. शिक्षक फईमुद्दीन मूल रूप से बक्सर के रहने वाले हैं जिनकी पोस्टिंग दाउदपुर स्थित कोहरा हाई स्कूल में है. वह आज मांझी से ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे, तभी अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे दूसरे शिक्षक भी बक्सर जिला निवासी आशुतोष कुमार के 28 वर्षीय पुत्र विनायक सिंह बताए गए हैं, जिनकी पोस्टिंग दाउदपुर के जैतपुर हाई स्कूल में है.
q