CHHAPRA DESK – उत्पाद विभाग तिरहुत के उपायुक्त संजय कुमार ने सारण उत्पाद विभाग की टीम के साथ सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा क्षेत्र रहीमपुर में बड़ी कार्रवाई की है. जहां, उत्पाद विभाग की टीम ने 17 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया, वहीं 64 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को भी विनष्ट किया गया. शराब तस्करों एवं कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से शराब तस्करों और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि उत्पाद विभाग द्वारा तटीय इलाकों और दियारा क्षेत्र में भी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रहा है. जिसके कारण प्रतिदिन दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. वहीं छापेमारी के दौरान 64 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट कर 530 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. वहीं लगभग 48 ड्रम तथा 170 तिरपाल को नष्ट किया गया. हालांकि उस दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बता दें कि बीते दिन भी सारण पुलिस एवं उत्पाद विभाग के साथ अर्द्धसैनिक बल के द्वारा संयुक्त रूप से शराब के विरुद्ध छापेमारी कर दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था.
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाकर शराब कारोबारियों, तस्करों एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके कारण उन सभी में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी टीम में उपायुक्त के साथ उत्पाद थाना प्रभारी सह निरीक्षक राजीव रंजन, सहायक अवर निरीक्षक मकेश्वर कुमार सिंह, मंटू दास, घनश्याम प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह,
मोहम्मद सोहराब आलम एवं उत्पाद विभाग के सिपाही एवं गृह रक्षक शामिल थे. वही उत्पाद विभाग की टीम ने मांझी चेक पोस्ट पर जांच अभियान के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार से करीब 400 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जिसका बाजार मूल्य 318000 बताया जा रहा है. वही कार चालक धन्धेबाज भाग निकलने में सफल रहा है.