
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा पुल के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गंभीर स्थिति में बाइक सवार तीनों युवकों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृत युवक की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी प्रबोधन महतो के 32 वर्षीय पुत्र अनिल मांझी के रूप में की गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों युवक भी उसके पड़ोसी विष्णुपुर गांव निवासी जगलाल महतो के 30 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एवं अंबिका महतो का पुत्र विनोद कुमार बताए गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.उस दौरान मृतक के भाई ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा पुल के समीप ट्रक के धक्के अनिल की मौत हुई है. जबकि संजीत और विनोद घायल है. वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला है जिसे पुलिस ने जब्त किया है.

![]()

