चार घर और खेत व बांसवाड़ी में आ’ग लगने से लाखों रूपए संपति ज’ली

चार घर और खेत व बांसवाड़ी में आ’ग लगने से लाखों रूपए संपति ज’ली

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव स्थित वार्ड -13 में हाई टेंशन तार के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से नीचे खरपतवार में आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में मकान व बांसवाड़ी आ गया. जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते मकान को जला दिया जिसमें रखा कपड़ा, खाने का सामान, बिछावन और बाइक जल गयी. अग्निकांड पीड़ित खजुरी गांव निवासी रौशन कुमार महंतों पिता बृजकिशोर महतों है.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं सोनौली गांव में वार्ड -4 में भी ममता देवी पति सुधीर भगत के करकटनुमा मकान में आग लग गई. आग से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं धरमासती गांव में चूल्हे से निकली राख से उड़ी चिंगारी से जंगलों में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते धरमासती गांव निवासी ओमप्रकाश राय और वकील राय की फूसनुमा पलानी जलाकर राख कर दी. वहीं बहरौली नहर के पास जंगल और बांसवाड़ी में आग लग गई. फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Loading

48
E-paper