CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के मोलनापुर और गणेश पट्टी गांव से सामने आई है. बीती रात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर शोभेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार राम के घर को अपना निशाना बनाया. वहीं दूसरी घटना उनके घर से सटे गणेश पट्टी गांव के मयंक गौरव के घर में हुई, जहां चोरों ने दोनो घर से आभूषण व नकद की चोरी कर आराम से फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्य रात्रि पूर्व मुखिया राकेश कुमार राम के घर में तीन भाई अलग-अलग कमरों में सोए थे. तभी शातिर चोरों ने घर के अलमीरा में रखें सोने का चार मंगलसूत्र, तीन टिका, तीन हार, पांच टॉप, लॉकेट, सिकरी, तीन बच्चों के लॉकेट एवं अन्य गहनो के साथ चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. उस दौरान चोरों ने घर में रखें एक लाख दस हजार रुपए की भी चोरी कर ली. वहीं दूसरी घटना उनके घर के समीप ही गणेश पट्टी गांव में हुई, जहां मयंक गौरव के परिजन घर में सो रहे थे.

वहां भी छत के सहारे दूसरे मंजिल पर प्रवेश कर आलमीरा का लॉक तोड़ सोने का आभूषण जिसमें चैन, टिका, कान की बाली, गले का हार, कंगन, अंगूठी, मंगलसूत्र व चांदी का सिक्का समेत 30 हजार की चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. दोनों परिजनों द्वारा थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

![]()

