CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में पूर्व से चले आ रहे विवाद में केस नहीं उठाने पर मां-बेटी को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया जख्मी महिला जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पूर्वी निवासी बुलेट नट की पत्नी बच्ची देवी बताई गई है. वही जख्मी उसकी पुत्री जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी गुड्डू नट की 24 वर्षीय पत्नी रेखा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची देवी का अपने पड़ोसियों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था.
जिसको लेकर पहले उनके साथ मारपीट की गई थी और उस दौरान उनके द्वारा एफआईआर किया गया था. उसी क्रम में आज बेल टूटने पर विपक्ष के लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर ली. जिसको लेकर विपक्षियों ने केस उठाने का दबाव बनाया और उसी विवाद में उनके साथ मारपीट करने के बाद चाकू घोंप दिया. वही जख्मी उनकी पुत्री रेखा देवी ने बताया कि वह अपनी मां से मिलने के लिए आई थी.
उसके पिता विकलांग है. और पड़ोसी उनके माता-पिता को मारपीट कर रहे थे. जब वह बीच-बचाव करने पहुंची थी उसके साथ भी मारपीट कर उसे चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया है. फिलहाल जख्मी मां-बेटी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.